पहले जामिया और अब जेएनयू. देश की दूसरी यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने खुलकर इस पर अपनी राय रखी है. अनिल कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक और अनुराग कश्यप से लेकर विशाल भारद्वाज तक सभी ने आगे आकर इस बारे में अपनी राय रखी है और इसका विरोध किया है.
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने आज तक के साथ बातचीत में कहा, “दंगे कराने वाले बाहर से बुलाए जाते हैं. मैंने कभी दो लोगों को खामखां लड़ते नहीं देखा. ये झूठ की सरकार है. ऊपर से नीचे तक झूठ है और अगर आपको जानना है कि सरकार कब झूठ बोलती हैं तो मैं बता दूं कि वो जब मुंह खोलती है… तब झूठ बोलती है.”
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “हर कोई बस डिस्टर्ब कर रहा है. हो क्या रहा है.” दूसरी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा, “जब स्टूडेंट, टीचर्स और शांतिपूर्ण नागरिक भी यूं ही चलते फिरते निशाना बनने लग जाएं तो मुझे लगता है कि ये दिखावा करना बंद देना चाहिए कि सब कुछ ठीक है. हमें हकीकत की आंख में आंख डालकर देखना होगा और समझना होगा कि हम एक ऐसे मुल्क में रह रहे हैं जो आंतरिक द्वंद से जूझ रहा है.”