बॉलीवुड फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ में क बोल्ड भोपाली लड़की का किरदार निभाकर लोगों की नजरों में आईं एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने हाल ही में प्रकाश झा को एक बयान दिया था.
इससे वे काफी चर्चा में चल रही थे और अब वे फिर से चर्चा में चल रही हैं. वहीं अब अहाना ने एक ऐसी बात का खुलासा भी किया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. अहाना हाल ही में ‘जी 5’ की फिल्म ‘योर्स ट्रूली’ में नजर सोनी राजदान, पंकज त्रिपाठी और महेश भट्ट के साथ फिर से अपनी बोल्ड अदाओं से सबके दिलों पर छा चुकी हैं और अहाना साल की शुरुआत में फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के किरदार में देखने को मिली थी. फिल्म में प्रियंका गांधी के किरदार को निभाने वाली अहाना कुमरा ने कहा हैं कि अगर उन्हें इस तरह का किरदार दोबारा मिलता है तो राजनीतिक विषय को जानने के लिए वह इस तरह की कई और भी फिल्मों में काम करेंगी. 2019 प्रारंभ में रिलीज हुई फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित थी. मनमोहन सिंह के किरदार में इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर नजर आए थे.