टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक की भूमिका निभाने वाले एक्टर करण मेहरा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब उन्हें जमानत मिल गई हैं. उनकी पत्नी एक्ट्रेस निशा रावल ने उनके खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है. जमानत के बाद उन्होंने अपने ऊपर लगने वाले आरोपों को गलत बताया है.

करण मेहरा ने जमानत मिलने के बाद इस लड़ाई के बारे में खुलासा किया. एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि आखिर कल रात ऐसा क्या हुआ था कि दोनों की लड़ाई पुलिस थाने तक पहुंच गई.
करण ने ये स्वीकार किया कि उन दोनों के रिश्ते पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से हम अपने रिश्ते के बारे में सोच रहे हैं. हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए. हम चीजों को ठीक करने को कोशिश में थे, लेकिन मामला यहां तक पहुंच गया
एक्टर ने बताया हमारे बीच की चीजों को सुझाने के लिए निशा के भाई रोहित सेठिया भी आए हुए थे. निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो अमाउंट इतना ज्यादा था कि मैं उसे नहीं दे सकता
उन्होंने कहा कि एलिमनी को लेकर ही बात चल रही थी. कल रात भी इस पर बातें हुईं. रात 10 बजे वो मेरे पास फिर यहीं चीज लेकर आए, तब भी मैंने साफ कहा कि ये मैं नहीं कर सकता तो उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगल कर लेना फिर तो मैंने भी कहा की लीगल ही करते हैं.
करण ने आगे बताया कि उसके बाद मैं मेरे कमरे में आ गया तो निशा पीछे से आई. मैं मां से बात कर रहा था, उसने गाली देनी शुरू कर दी. जोर-जोर से चिल्लाई और मेरे पर थूका तब मैंने उसे कमरे से बाहर जाने को कहा
इसके बाद निशा ने मुझे धमकी देते हुए कहा- देखो अब मैं क्या करती हूं और फिर वो बाहर गई. दीवार पर अपना सिर मारा और सबको ये बताया कि करण ने ये किया. इसके बाद निशा के भाई ने मुझपर असॉल्ट किया. मैंने उनके भाई को कहा मैंने निशा को नहीं मारा है और आप ये घर के कैमरे में चेक कर सकते हो लेकिन कैमरे पहले से ही बंद कर रखे थे.
करण ने कहा कि कैमरे बंद पाए तो मैंने रिकॉडिंग शुरू की और पुलिस को बुलाया. पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्यों वह सच्चाई को समझ रहे थे. उन्होंने कहा अब केस किया है तो जांच होगी और सच जल्द सबके सामने आएंगा.
निशा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह उन्हें उनके बच्चे से दूर करने की कोशिश कर रही है. अपनी गिरफ्तारी पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं पुलिस स्टेशन में कुछ देर था. पुलिस वालों ने बातचीत की और मेरा पक्ष समझा फिर वहां से मैं अपने दोस्त के घर चला गया. उन्होंने कहा कि निशा अपनी मंसूबे को कामयाब नहीं कर सकी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal