क्राइम ब्रांच ने बिहार प्रांत के भागलपुर जिले के मुंगेर थाना क्षेत्र में दबिश देकर एक व्यक्ति को एके-47 रायफल बेचने के संदेह पर पकड़ा है। मंगलवार को संदेही पुरुषोत्तम लाल से खमरिया थाने में देर रात को पूछताछ का सिलसिला जारी रहा।
इससे पहले मुंगेर पुलिस ने जमालपुर के जुबली बेल चौक से तीन एके-47 सहित हथियार तस्कर इमरान खान को पकड़ा था। मुंगेर पुलिस को आरोपित इमरान ने बताया था कि जबलपुर के एक संस्थान के कर्मचारी से एके-47 और उसके कलपुर्जे खरीदकर लाया है। तब मुंगेर पुलिस ने जबलपुर पुलिस को सूचना दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal