एके-47 बेचने के संदेही को बिहार से पकड़कर लाई क्राइम ब्रांच

क्राइम ब्रांच ने बिहार प्रांत के भागलपुर जिले के मुंगेर थाना क्षेत्र में दबिश देकर एक व्यक्ति को एके-47 रायफल बेचने के संदेह पर पकड़ा है। मंगलवार को संदेही पुरुषोत्तम लाल से खमरिया थाने में देर रात को पूछताछ का सिलसिला जारी रहा।

इससे पहले मुंगेर पुलिस ने जमालपुर के जुबली बेल चौक से तीन एके-47 सहित हथियार तस्कर इमरान खान को पकड़ा था। मुंगेर पुलिस को आरोपित इमरान ने बताया था कि जबलपुर के एक संस्थान के कर्मचारी से एके-47 और उसके कलपुर्जे खरीदकर लाया है। तब मुंगेर पुलिस ने जबलपुर पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम मुंगेर गई और वहां पर दबिश देकर सेंट्रल आर्डनेंस डिपो (सीओडी) के पुराने कर्मचारी पुरुषोत्तम लाल को हिरासत में ले लिया। क्राइम ब्रांच प्रमुख एएसपी शिवेश सिंह बघेल के नेतृत्व में संदेही पुरुषोत्तम लाल से एके-47 रायफल और कलपुर्जों के बारे में गंभीरता से पूछताछ चल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com