मनीमाजरा में मोटर मार्केट में एएसआई, होमगार्ड समेत पांच पुलिसकर्मियों ने एक मैकेनिक को बुरी तरह पीटा। उसे थप्पड़ मारे और बाल तक खींचे। लीमा गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाते समय ड्राइवर ने मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित का आरोप है कि उसकी गाड़ी से 4500 रुपये भी गायब कर दिए। वहीं, मनीमाजरा थाने के एसएचओ मनिंदर सिंह ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया। पीड़ित ने कहा कि वह एसएसपी कंवरदीप कौर को शिकायत देंगे। उन्होंने पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पंचकूला सेक्टर-16 बुढ़नपुर निवासी 38 साल के मैकेनिक जतिंद्र उर्फ पवन ने बताया कि उसकी मनीमाजरा में 131 नंबर में खुद की मैकेनिक की दुकान है। उसके दो बेटे हैं। शनिवार देर रात करीब 2 बजे वह ग्राहक की गाड़ी लेकर जा रहा था। तभी वहां उसने चौकीदार को देख लिया। उसने चौकीदार से कहा कि यहां बहुत चोरियां होती हैं, इसलिए ध्यान रखा करो। जतिंद्र ने कहा कि उसकी भी यहां दुकान है और गाड़ियां भी खड़ी हैं। इसी बात को लेकर उनकी आपस में बहस हो गई। बहस के बाद चौकीदार ने 112 नंबर पर कॉल कर दी। जिसके बाद मनीमाजरा थाने से एएसआई, होमगार्ड समेत पांच पुलिसकर्मी आ गए।
पीड़ित के अनुसार सिर्फ एएसआई मनीष की नाम प्लेट सीधी थी। बाकी मुलाजिमों की नाम प्लेट छुपी हुई थी, जिस कारण वह उनका नाम नहीं देख सका। मुलाजिमों ने उसके साथ मारपीट की। वह नीचे गिर गया, लेकिन फिर भी उसके साथ मारपीट करते रहे। इसके बाद उसे लीमा गाड़ी में मनीमाजरा थाने में ले गए। जहां उसका मेडिकल करवाया गया। उसकी गाड़ी एक पुलिसकर्मी खुद चलाकर थाने ले गया। मेडिकल के बाद पुलिसकर्मी उसे भी थाने ले गए। उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसका आज तक कोई चालान तक नहीं हुआ। न ही उसने कोई क्राइम किया जो उसके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। घटना के करीब दो घंटे बाद उसे छोड़ा गया।