अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 1 से 6 नवंबर के बीच होने हैं। उससे पहले ही कैंपस में चुनाव का टेंपो हाई होने लगा है। प्रत्याशी सामने आने लगे हैं। एक ही कक्षा से तीन छात्र विभिन्न पदों के लिए मैदान में होंगे। दावेदारों ने हॉल में छात्रों के साथ बैठक व रैली की शुरुआत कर दी है। सहारनपुर के कांग्रेस नेता इमरान मसूद का भतीजा हम्जा मसूद भी उपाध्यक्ष के लिए तैयारी में है।
सर सैयद डे के बाद होंगे चुनाव
एएमयू में 17 अक्टूबर को सर सैयद डे है। इंतजामिया ने नवंबर में चुनाव कराने का एलान किया है। चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. जहीरुद्दीन को सौंपी गई है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव के लिए कई नाम सामने आए हैं। इनमें बीएएलएलबी (चतुर्थ वर्ष) के तीन छात्र भी सामने आए हैं। इनमें बहराइच निवासी हम्जा मलिक अध्यक्ष पद के लिए, सहारनपुर निवासी हम्जा मसूद उपाध्यक्ष के लिए व मथुरा के कोसीकलां का आदिल खान हाल निवासी मेडिकल कॉलोनी सचिव के लिए तैयारी कर रहे हैं। सिविल लाइंस क्षेत्र के भमोला निवासी जैद शेरवानी व बिहार निवासी रुकसान आमिर भी एमएसडब्ल्यू (प्रथम वर्ष) के छात्र हैं। जैद उपाध्यक्ष का चुनाव लडऩे की तैयारी में है, मगर आमिर का अभी क्लियर नहींं हुआ है। संभल निवासी पीएचडी के क्षेत्र मोहम्मद गजनवी अध्यक्ष पद पर चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं। कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट निवासी सलमान इम्तियाज (पीएचडी) सचिव व सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर निवासी एमए के छात्र आरिफ त्यागी उपाध्यक्ष पद के लिए तैयारी में जुटे हैं। कई और छात्र मैदान में उतरे की तैयारी में हैं।
छात्रों के बनेंगे कार्ड
चुनाव अधिकारी प्रो.जहीरुद्दीन का कहना है कि चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। वोटर लिस्ट को अपलोड किया जा रहा है। छात्रों के कार्ड बनवाए जाएंगे। जल्द कार्यक्रम जारी किया जाएगा।