एअर इंडिया विमान के इंजन में आग की सूचना से हड़कंप

दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की उड़ान AI2913 को दाहिने इंजन में आग लगने के संकेत के बाद दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। कॉकपिट क्रू ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतारा। यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर भेजा जा रहा है।

दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के विमान की तुंरत इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार, कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला।

जिसके बाद सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए विमान को वापस दिल्ली मोड़ा गया, जहां पर उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। बताया जा रहा है कि यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में स्थानांतरित किया जा रहा है।

दिल्ली से इंदौर जा रही थी फ्लाइट
समाचार एजेंसी एएनआई ने एअर इंडिया के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI2913, उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई, क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला।

उन्होंने आगे बताया कि मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए, कॉकपिट क्रू ने इंजन बंद करने का फैसला किया और दिल्ली लौट आए, जहां विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है, और यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में स्थानांतरित किया जा रहा है, जो जल्द ही इंदौर के लिए उड़ान संचालित करेगा।

पहले भी आई कई दिक्कतें
गौरतलब है कि एअर इंडिया के कई विमानों में पिछले कुछ समय विमानों में तमाम तकनीकी समस्याओं के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 18 अगस्त को कोच्चि एअरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एक उड़ान में दिक्कत आ गई, जिसके बाद विमान को टेकऑफ करने के तुरंत बाद वापस लैंडिंग करनी पड़ी।

वहीं, इससे पहले मिलान से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया के विमान में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिसके बाद उस उड़ान को रद करना पड़ा। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विमानों में लगातार आ रही दिक्कतों के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद यात्रियों में डर
अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे ने लोगों को दहला दिया है। यही वजह है कि किसी भी विमान में किसी प्रकार की परेशानी आने के कारण यात्रियों को चिंता होने लगती है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में विमान में सवार 242 में 241 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, एक यात्री सुरक्षित वापस निकल आया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com