भारत के ग्रीन मैन ऑफ इंडिया के नाम से लोकप्रिय डॉ अब्दुल गनी ने पर्यावरण को लेकर एक बेहतरीन कोशिश की है। डॉ अब्दुल चेन्नई के पर्यारणविद् माने जाते हैं। अब्दुल गनी की इस नई कोशिश से पर्यावरण को ज्यादा लाभ पहुंचेगा। दरअसल, डॉ अब्दुल गनी ने ट्री-एंबुलेंस लॉन्च किया है जो पेड़ों की देखभाल करेगा। 

ट्री-एंबुलेंस का लक्ष्य विशेष रूप से पेड़ों की देखभाल करके एक सकारात्मक प्रभाव पहुंचाना है। ट्री-एंबुलेंस का यह विचार है कि पेड़ों को बीमार पड़ने से बचाया जाए और फिर उनकी जड़ों को मजबूत किया जाए। जब पूरे देश में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है हरे-भरे जगह औद्योगिकीकरण और वाणिज्यिक स्थानों में बदल रहे हैं तो यह जरुरी है कि उगाए गए पेड़ों को संरक्षित किया जाए। 
 
गनी ने एएनआई को बताया कि दो महीने में नई दिल्ली पहुंचने के लिए एम्बुलेंस 5 जून को तमिलनाडु और देश भर में अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह एंबुलेंस स्कूलों और कॉलेजों में भी रुकेगा और छात्रों को ग्रीन कवर पर शिक्षित करेगा।
 
तमिलनाडु 2016 में वरदा चक्रवात और 2018 में गाजा चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुआ था, जिससे लाखों पेड़ उखड़ गए थे। ट्री एम्बुलेंस का लक्ष्य हरियाली को बहाल करने और मौजूदा पेड़ों की देखभाल करना है।
 
ट्री एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार, बीज बैंक, वृक्षों की शिफ्टिंग, वृक्षों का सर्वेक्षण, वृक्षों के वितरण की सेवा दी जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal