एंड्रॉइड से भी कम दाम में खरीदें iPhone 14, जाने कैसे

अगर आप कम कीमत में आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल शुरू हो चुकी है। आप Apple iPhone 14 को 58,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं। ये कीमत बिना एक्सचेंज ऑफर की है।

अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं, तो iPhone 14 की कीमत और भी कम हो सकती है। आइए आपको डिटेल से बताते हैं iPhone 14 पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 14 फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल डिटेल

iPhone 14 फ्लिपकार्ट पर 10,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 58,999 रुपये में लिस्टेड है। फोन की असल कीमत 69,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट एक्सचेंज डिस्काउंट और बैंक ऑफर देकर इस डील को और बेहतर बना सकते हैं। अगर आप ईएमआई पर फोन खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की छूट मिल सकती है, यानी आईफोन 14 की कीमत 53,100 रुपये हो सकती है।

iPhone 14 पर एक्सचेंज ऑफर

यदि आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो फ्लिपकार्ट का कहना है कि आपको 34,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह पूरा डिस्काउंट आपको केवल चुनिंदा फोन मॉडल्स पर ही मिल पाएगा। हालांकि, यदि आप ऐसा करते हैं, तो इससे iPhone 14 की कीमत 18,600 रुपये तक कम हो सकती है।

iPhone 14 की खूबियां

Apple iPhone 14 Plus पांच कलर ऑप्शन- ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड में उपलब्ध है। इसमें 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एक बेहतर A15 बायोनिक चिप से लैस है जैसा कि Apple iPhone 13 Pro मॉडल में देखा गया है। Apple iPhone 14 Plus में 12MP प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com