राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज रानीपोखरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल स्टूडियो का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री से वर्चुअल संवाद किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी की दो छात्रा नेहा और वंशिका का चयन भी मुख्यमंत्री से संवाद में किया गया था।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों के छात्र मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करके काफी खुश नजर आए। विद्यालय प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया ने कहा कि इस नवीन सत्र से छात्राएं विद्यालय में वर्चुअल लैब खुलने से लाभान्वित हो रही हैं। इस अवसर पर ग्राम गडूल प्रधान धर्मेंद्र रावत, अरुणा देवी, जीवन चौहान, संजना, मनोज शर्मा उपस्थित रहे।