सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म पुरस्कारों में से एक ऑस्कर को संचालित करने वाली संस्था एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट को आमंत्रित किया है। अगर दोनों कलाकार यह न्योता स्वीकार कर लेते हैं तो उन्हें अगले साल होने वाले पुरस्कार समारोह में फ़िल्मों के लिए वोट डालने का मौक़ा मिलेगा।
एकेडमी प्रेसीडेंट डेविड रूबिन द्वारा जारी स्टेटमेंट में कह गया- एकेडमी इन मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेज़ में इन ख़ास साथियों का स्वागत करके ख़ुश है। हमने हमेशा असाधारण काबिलियत को गले लगाया है, जो हमारी ग्लोबल फ़िल्म कम्यूनिटी की विविधता को दिखाता है। अब यह पहले से अधिक हो गया है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गयी रिपोर्ट के अनुसार, 2020 की क्लास में 45 फीसदी महिलाएं, 36 फीसदी कम प्रतिनिधित्व पाने वाले समुदाय और 68 देशों के 49 फीसदी अंतरराष्ट्रीय लोग शामिल हैं। कुळल 75 ऑस्कर नॉमिनी हैं, जिनमें से 15 विजेता रहे हैं और पांच ने साइंटिफिक और टेक्नीकल अवॉर्ड्स जीते हैं।
बता दें कि आलिया भट्ट की फ़िल्म गली व्बॉय विदेशी भाषा केटेगरी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। हालांकि फ़िल्म नॉमिनेशन प्रक्रिया से बाहर हो गयी थी। ऑफ़िशियल स्टेटमेंट में आलिया के परिचय के आगे राज़ी और गली व्बॉय का ज़िक्र हैं। वहीं, ऋतिक रोशन के परिचय में सुपर 30 और जोधा अकबर का उल्लेख किया गया है।
कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत के नाम के आगे गली व्बॉय और लाइफ़ ऑफ़ पाई का ज़िक्र है। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर्स में नीता लूला के नाम के आगे जोधा अकबर और देवदास को मेंशन किया गया है। निष्ठा जैन के परिचय में गुलाबी गैंग और लक्ष्मी और मैं डॉक्यूमेंट्री का ज़िक्र है।