अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू शोप शूटर्स की भूमिका में नजर आएगी. कुछ दिनों पहले इस फिल्म के पोस्टर सामने आया थे जिसमें दोनों 60 साल की उम्र से ज्यादा के शूटर्स के अवतार में नजर आ रहे है और फिल्म के लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा था कि इन किरदारों के लिए ऐसी अभिनेत्रियों का चुनाव करना चाहिए था जो वाकई उम्रदराज हों. इस पर बहस लगातार छिड़ी हुई है.
इस मामले पर अब फिल्म की प्रोड्यूसर ने हाल ही खुलासा किया है कि 15 एक्टर्स ने इन किरदारों से इनकार कर दिया था. अतः अंत में तापसी और भूमि को कास्ट किया गया. वहीं इस मामले पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि मैंने 30 से ज्यादा की उम्र होने के बाद भी कॉलेज की लड़की का किरदार निभाया है लेकिन इसे लेकर किसी ने भी कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई.
दूसरे ओर इस मामले पर भूमि ने कहा कि सिनेमा में हमेशा से ही लोग अपनी उम्र से ज्यादा का रोल निभाते रहे हैं. आगे उन्होंने बताया कि अनुपम खेर ने फिल्म ‘सारांश’ और ‘मदर इंडिया’ में नरगिस ने अपनी उम्र से ज्यादा के रोल किए थे. इस तरह से उन्होंने आलोचकों को करार जवाब दिया है.