जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व नेता व देशद्रोह के मामले में आरोपित उमर खालिद पर हमला करने वाले दोनों युवकों नवीन दलाल और द्रवेश को गिरफ्तार करने में आखिरकार सोमवार को स्पेशल सेल को कामयाबी मिल गई।
नवीन हरियाणा के झज्जर जिले का तो द्रवेश जींद जिले का निवासी है। वारदात के बाद भागने के दौरान दोनों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दोनों घटना वाले दिन कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर दोपहर 1.30 बजे पहुंचे थे। दोनों के मोबाइल फोन की लोकेशन से स्पेशल सेल को यह जानकारी मिली थी।