जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता उमर खालिद पर पिछले दिनों हुए हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन दोनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल के रूप में हुई है। इन दोनों की गिरफ्तारी एक वीडियो के आधार पर हुई है जिसमें इन्होंने दावा किया था कि उमर पर फायरिंग उन्हीं ने की है। गिरफ्तारी के बाद दो लोगों को स्पेशल सेल हिरासत में लेकर दिल्ली आई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारों की मानें तो पहले ही यह खुलासा हो चुका है कि हरियाणा के झज्जर जिले के गांव मांडौठी के रहने वाले नवीन दलाल व जींद जिले के गांव शाहपुर निवासी द्रवेश ने रची थी। वारदात को अंजाम नवीन ने दिया था। दोनों घटना वाले दिन यानी 13 अगस्त को कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर दोपहर 1.30 बजे पहुंचे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal