उमर खालिद पर गोली चलाने वाले शख्स के बारे में सामने आई ये बातें, पुलिस कर रही जांच

नई दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब के समीप जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व नेता उमर खालिद ने सोमवार दोपहर खुद पर हमला किए जाने का आरोप लगाया। उमर के मुताबिक, एक शख्स ने उनपर गोली चलाई, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गए। उमर खालिद का कहना है कि हम चार लोग एक चाय की स्टॉल पर बैठे हुए थे, उसके बाद एक आदमी आया और पिस्टल से हमला कर दिया। यह दिल्ली के दिल में हुआ। मुझे नहीं पता वे लोग कौन थे, मेरी पुलिस से अपील है कि मामले की जांच करे

उमर और आरोपी युवक काफी देर तक बात कर रहे थे-

 प्रत्यक्षदर्शियों ने उमर के आरोपों को नकार दिया। उनके मुताबिक शुरुआत में उमर और आरोपी युवक काफी देर तक बात कर रहे थे। अचानक उनमें धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस बीच उमर के समर्थकों के आने पर युवक भागा और उसने हवा में एक गोली चलाई। दूसरी गोली चलाते समय गोली पिस्टल में फंस गई। इसपर वह पिस्टल छोड़कर फरार हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com