उपचुनाव: MP की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे, ओडिशा में BJD ने मारी बाजी

उपचुनाव: MP की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे, ओडिशा में BJD ने मारी बाजी

ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है, जबकि मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. खास बात यह है कि तीनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती दिख रही है.उपचुनाव: MP की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे, ओडिशा में BJD ने मारी बाजी

इस उपचुनाव को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. शिवराज के जादू पर सिंधिया का दबदबा भारी पड़ता दिख रहा है.

मतगणना का LIVE UPDATE-

03.52 PM: ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर 15 साल बाद पहली बार बीजेडी की मिली जीत

03.42 PM: ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार 41 हजार 933 मतों से जीते.

03.04PM: दसवें राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3622 मतों से आगे.

03.02 PM: दसवें राउंड की मतगणना के बाद कोलारस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3436 मतों से आगे.

01.47 PM: आठवें राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3392 मतों से आगे.

01.29 PM: सातवें राउंड की मतगणना के बाद कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 2381 वोटों से आगे.

12.57 PM: छठे राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2452 मतों से आगे.

12.55 PM: छठे राउंड की मतगणना के बाद कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 2679 वोटों से आगे.

12.40 PM: ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार 32 हजार 579 मतों से आगे.

12.24 PM: पांच राउंड की मतगणना के बाद कोलारस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2144 वोटों से आगे.

12.20 PM: पांच राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2197 वोटों से आगे.

12.05 PM: बीजेपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार 25 हजार मतों से आगे. 

12.02 PM: चार राउंड की काउंटिंग के बाद कोलारस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 36 वोटों से आगे.

11.38 AM: मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 1381 वोटों से आगे

11.20 AM: कोलारस विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीद वार 1373 वोटों से आगे. 

10.40 AM: बीजपुर विधानसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार 12 हजार वोटों से आगे. दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे पर कांग्रेस उम्मीदवार

10.37 AM: कोलारस विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार 726 वोटों से आगे.

10.08 AM: दूसरे राउंड के मतदान के बाद मुंगावली विधानसभा सीट से कांग्रेस  21 वोट से आगे.

09.32 AM: बीजपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेडी उम्मीदवार काफी आगे चल रहे हैं. बीजेडी उम्मीदवार को 6001 वोट, बीजेपी को 3141 और कांग्रेस को 315 वोट मिले हैं

– 09.20 AM: कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 709 वोटों से आगे.

– सुबह 9.00 AM: पहले दौर की मतगणना के बाद मुंगावाली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार 105 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-सुबह 8 बजे मतगणना शुरू. 

मुंगावली उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव और बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती बाई साहब यादव के बीच है. कोलारस में कुल 22 उम्मीदवार इस चुनावी समर में है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस के महेन्द्र सिंह यादव और बीजेपी के देवेन्द्र जैन के बीच है.

इन दोनों सीट पर 24 फरवरी यानी शनिवार को वोटिंग हुई है. कोलारस विधानसभा में 70.40 फीसदी मुंगावली में 77.05 फीसदी वोट पड़े थे.

कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है. इसीलिए मुख्यमंत्री शिवराज ने 40 से ज्यादा रैलियां की तो वहीं सिंधिया ने 75 जनसभाओं की. दोनों विधानसभा सीटें सिंधिया के गुना संसदीय क्षेत्र में आती है. ऐसे में उन्होंने अपना किला बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

कांग्रेसी विधायक के निधन के चलते उपचुनाव

गौरतलब है कि  मध्य प्रदेश की ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास थी. मुंगाबली से महेंद्र सिंह कालूखेड़ा और और कोलारस से राम सिंह यादव के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं.

ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनावों के नतीजों को ऐलान आज होगा.बिजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बीजेपुर सीट पर कांग्रेस,  बीजद के बीच कांटे का मुकाबला है.

बिजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बीजेपुर में कांग्रेस विधायक सुबल साहू की पिछले साल निधन हो जाने से उपचुनाव हो रहा है. सुबल साहू की पत्नी रीता साहू को इस बार बीजद ने उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने अशोक पाणिग्रही और कांग्रेस ने प्रणय साहू को. इसके अलावा 10 उम्मीदवार और मैदान में है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com