उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रेप पीड़िता की शुक्रवार देर रात 11.40 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
रेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस पार्टी के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले और लोजपा के नेता चिराग पासवान ने दुख जाहिर किया.
कांग्रेस पार्टी की महिला विंग ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी सरकार सो गई है. ‘भारत की एक और बेटी’ ने दम तोड़ दिया क्योंकि सिस्टम उसकी सुरक्षा करने में नाकाम रहा. रेप पीड़िता को उन्नाव में जला दिया गया था, जिसे एयरलिफ्ट कर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीड़िता की शुक्रवार रात 11.40 बजे मौत हो गई. बहादुर लड़की की आत्मा को शांति मिले. आपने कड़ा संघर्ष किया.’
सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, ‘एक और रेप पीड़ित मासूम की जिंदगी खत्म हो गई. उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मेरी हार्दिक संवेदना. उसकी आत्मा को शांति मिले. लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि अन्य रेप पीड़ितों के साथ ही उसे भी न्याय मिले….अब बहुत हुआ.’