उन्नाव गैंगरेप केस : CBI ने अतुल और उसके चार साथियों की दोबारा नहीं मांगी रिमांड, सीधे भेजे गए जेल...

उन्नाव गैंगरेप केस : CBI ने अतुल और उसके चार साथियों की दोबारा नहीं मांगी रिमांड, सीधे भेजे गए जेल…

उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर और उसके चार साथियों की दोबारा रिमांड नहीं मांगी। इसी कारण रविवार को सभी आरोपियों को उन्नाव जेल भेज दिया गया है।उन्नाव गैंगरेप केस : CBI ने अतुल और उसके चार साथियों की दोबारा नहीं मांगी रिमांड, सीधे भेजे गए जेल...

 

उन्नाव मामले में पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपी अतुल सेंगर व उसके चार अन्य साथियों की सीबीआई रिमांड अवधि रविवार को सुबह 10 बजे पूरी हो गई। सीबीआई को पूछताछ में काफी अहम जानकारियां मिली हैं, इसलिए माना जा रहा है कि सीबीआई ने अतुल की दोबारा रिमांड नहीं ली।

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि अतुल और उसके साथियों सोनू सिंह, शैलू सिंह, विनीत मिश्रा व बउवा से सीबीआई काफी कुछ उगलवा चुकी है। सीबीआई ने इनकी दस दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल चार दिन की रिमांड मंजूर की थी। ऐसे में सभी आरोपियों को वापस जेल भेज दिया गया है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि आरोपियों से सीबीआई की टीम अन्य सहयोगियों के नाम कुबूल नहीं करवा पाई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि अतुल के साथियों ने पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की घटना में शामिल होने की बात कुबूली है। इस मामले में सीबीआई विधायक कुलदीप सेंगर की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com