मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर अफसोस जताते हुए उम्मीद जताई है कि युवती के हत्यारों को सूली पर चढ़ाने की न्यायिक प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार जल्द पूरी करेगी।
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद सजय सिंह ने सवाल किया है कि उन्नाव दुष्कर्म के आरोपियों को किस आधार पर जमानत मिली। पार्टी ने दुष्कर्म से जुड़े मामलों को तय सीमा के भीतर सजा दिलाने की मांग की है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि उन्नाव की बेटी की दुखद मौत हर भारतीय को शर्मिंदा करती है। ईश्वर पीड़िता के परिवार को हौसला दे। पूरा देश इस लड़ाई में उसके साथ है।
केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि उत्तर प्रदेश सरकार बेटी के हत्यारों को सूली पर चढ़ाने की न्यायिक प्रक्रिया जल्द पूरी करेगी और समाज में लिए एक उदाहरण बनाएगी।
दूसरी तरफ संजय सिंह ने कहा कि अपराधी बलात्कार करते हैं। उसके बाद कोर्ट से उनको जमानत मिल जाती है।