उद्योगपति देवांग गांधी के बेटे का अपहरण, 5 करोड़ की फिरौती मांग से हड़कंप

झारखंड के जमशेदपुर में उद्योगपति देवांग गांधी के 24 वर्षीय पुत्र कैरव गांधी का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने विदेशी नंबर से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर जांच तेज कर दी है।

झारखंड में किडनैपिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। जमशेदपुर के प्रमुख उद्योगपति और आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवांग गांधी के 24 वर्षीय पुत्र कैरव गांधी का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने विदेशी नंबर से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए परिवार से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय देवांग गांधी आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर (+62-831-94765544) से व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार कॉल आए, लेकिन व्यस्तता के कारण वे कॉल रिसीव नहीं कर सके। दोपहर करीब दो बजे जब वे घर लौटे और बेटे कैरव से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला।

देवांग गांधी ने विदेशी नंबर से आए संदेश को देखा
परिवार ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि कैरव न तो बैंक पहुंचा और न ही अपनी कंपनी गया। इसके बाद देवांग गांधी ने विदेशी नंबर से आए संदेश को देखा, जिसमें कैरव गांधी के अपहरण और 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग का उल्लेख था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बिष्टुपुर थाना पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। देवांग गांधी के बयान के आधार पर जांच शुरू की गई है। कैरव गांधी की सुरक्षित बरामदगी के लिए झारखंड पुलिस ने सात विशेष जांच टीमें गठित की हैं। ये टीमें झारखंड के साथ-साथ बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

वाहन की फॉरेंसिक जांच की जा रही
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड व सर्विलांस के जरिए संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है। साइबर सेल विदेशी नंबर के वास्तविक स्रोत का पता लगाने में जुटी है। वहीं, कैरव गांधी की कार सरायकेला जिले के कादरबेड़ा स्थित सिल्वर स्टैंड क्षेत्र के पास एक खाई में बरामद की गई है। कार के अंदर चाबी भी मिली है। वाहन की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि कैरव गांधी ने बैंक ऑफ इंडिया से 25 लाख रुपये का नकद लेनदेन किया था। इसके बाद परिजनों को अपहरण की आशंका हुई और थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कड़ी निंदा की
पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे किसी संगठित आपराधिक गिरोह का हाथ हो सकता है, जो संभवतः बिहार से सक्रिय है। घटना को लेकर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कड़ी निंदा की है। चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं राज्य में निवेश और रोजगार के माहौल को प्रभावित करती हैं। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदित्य साहिन ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में खुलेआम हत्या और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं, जबकि मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर हैं। भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर जनआंदोलन की चेतावनी दी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही कैरव गांधी को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com