सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के कई नेता शिवसेना UBT के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। सीएम फडणवीस ने कहा कि सामान्य बैठकों को राजनीतिक रूप से नहीं देखना चाहिए। बता दें कि विधायक पराग अलवानी की बेटी के विवाह समारोह में भाजपा और शिवसेना UBT के नेताओं के बीच कुछ बातचीत हुई थी।
हाल ही में संजय राउत ने दावा किया था कि सत्तारूढ़ भाजपा के कई नेता शिवसेना UBT के साथ गठबंधन करना चाहते हैं । संजय राउत के इस दावे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खारिज कर दिया है।
उद्धव ठाकरे के सहयोगी और विधान परिषद सदस्य मिलिंद नार्वेकर और भाजपा के मंत्री चंद्रकांत पाटिल के बीच बुधवार रात विधायक पराग अलवानी की बेटी के विवाह समारोह में शिवसेना UBT प्रमुख की मौजूदगी में कुछ हंसी-मजाक हुई थी।
नार्वेकर और पाटिल में क्या हुई बात?
समारोह में शामिल लोगों ने जानकारी दी कि नार्वेकर ने पाटिल से मजाक में कहा, यह अच्छा है कि पत्रकार यहां नहीं हैं… अन्यथा, वे कहेंगे कि गठबंधन की बातचीत चल रही है। पाटिल ने चुटकी लेते हुए कहा, यह एक स्वर्णिम क्षण होगा। इस कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे, अजित पवार ने भी शिरकत की थी।
चंद्राकांत पाटिल को लेकर क्या बोले राउत?
कार्यक्रम के बाद संजय राउत ने कहा, चंद्रकांत पाटिल की भावनाएं यानी भाजप-शिवसेना की गठबंधन, भाजपा में कई अन्य लोगों की भी भावनाएं हैं। मैं उनके विचारों की सरहाना करता हूं। हमारी असली शिवसेना छोड़कर जो ‘डुप्लिकेट शिवसेना’ बनी है, उसे बीजेपी ने समर्थन दिया, जो हमारा हक था उसे एकनाथ शिंदे को दे दिया गया।
सीएम फडणवीस ने क्या कहा?
दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि सामान्य बैठकों को राजनीतिक रूप से नहीं देखना चाहिए। संजय राउत ने दावों को खारिज करते हुए फडणवीस ने कहा, किसी को भी इतना भोला नहीं होना चाहिए की लोग प्रीतिभोज में मिलें और गठबंधन बन जाए या दल करीब आ जाए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
