उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए तय किया कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली 5 एकड़ जमीन स्वीकार करेगा।
इस जमीन पर मस्जिद के साथ ही अस्पताल और लायब्रेरी बनाई जाएगी। लखनऊ में Sunni Waqf Board की बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू हुई और 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसला की आधिकारिक सूचना दी गई। बैठक में Sunni Waqf Board के छह सदस्यों ने हिस्सा लिया।
Sunni Waqf Board के अध्यक्ष जुफर फारूकी राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए दी गई जमीन लेने के मुद्दे पर पहले ही कह चुके हैं कि वह इसे लेने से इन्कार नहीं कर सकते। सोमवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि ट्र्स्ट बनाकर आगे की नीति तय की जाएगी।
यह ट्रस्ट मस्जिद निर्माण के साथ ही वहां शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियां संचालित करेगा। इस ट्रस्ट का नाम इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन रखे जाने की चर्चा है।