नए वाहनों के बाद अब परिवहन विभाग प्रदेश के सवा तीन करोड़ से अधिक पुरानी गाडिय़ों में भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाएगा। पुराने वाहनों में भी नंबर प्लेट डीलर ही लगाएंगे। परिवहन आयुक्त ने इस बाबत कमेटी गठित की है, जो नंबर प्लेट से जुड़े दिशा-निर्देश तय करते हुए 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। नई गाइड लाइन बनते ही अगले माह से पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगनी शुरू हो जाएगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर पहली अप्रैल, 2019 से नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्टे्रशन प्लेट लगाए जाने का प्रावधान किया गया था। उसके बाद से जो नई गाडिय़ां बाजार में आ रही हैं, उनमें डीलर एचएसआरपी लगाकर ही एजेंसी से भेज रहे हैं।
इतने वाहनों में लगेगी एचएसआरपी
राजधानी लखनऊ-23,40,901
लखनऊ संभाग-46,44,849
प्रदेश-3,27,12,000
इन बिंदुओं पर बन रही गाइड लाइन
कैसे वाहनों पर एचएसआरपी लगेगी, कैसे आवेदन होगा, क्या फीस होगी, कैसे डीलर लगाएगा आदि सभी बिंदुओं पर अफसरों ने काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, 15 दिन में गाइडलाइन तैयार कर परिवहन आयुक्त को भेज दी जाएगी।
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि तकरीबन सवा तीन करोड़ से अधिक पुराने वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएंगी। इसका काम अंतिम चरणों में है।