उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39786 पहुंची, 983 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1656 नए रोगी मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को सर्वाधिक 1664 नए मरीज मिले। लगातार दूसरे दिन सूबे में 1600 से अधिक मरीज मिलने के बाद अब कुल रोगियों का आंकड़ा 39,786 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 28 और मरीजों की मौत हुई। अब तक यह खतरनाक वायरस 983 लोगों की जान ले चुका है। अभी तक प्रदेश में कुल 24981 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव केस बढ़कर 13760 हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में जिन 28 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के चार, लखनऊ व झांसी के तीन-तीन और मेरठ, नोएडा, प्रयागराज, संभल व मथुरा के दो-दो तथा आगरा, फीरोजाबाद, वाराणसी, रामपुर, प्रतापगढ़, शामली, शाहजहांपुर व सोनभद्र का एक-एक व्यक्ति शामिल है। यूपी में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1591 लखनऊ में हैं। वहीं 1295 एक्टिव केस गाजियाबाद में हैं। इसी तरह 851 एक्टिव केस मेरठ में हैं। वहीं सबसे कम सात एक्टिव केस चित्रकूट में हैं।

अब तक 12.32 लाख लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट : यूपी में अब तक 12,32,073 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। अब एक दिन में 40 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जल्द ही 50 हजार नमूनों की जांच प्रतिदिन की जाएगी।

केजीएमयू में 3851 सैंपल की जांच : लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को 3851 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 235 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में 67, संभल में 46, मुरादाबाद में 28, हरदोई में 19, कन्नौज में 10, सुल्तानपुर में एक, पीलीभीत में एक, आजमगढ़ में दो, उन्नाव में दो, अमेठी में एक, शाहजहांपुर में 21, बाराबंकी में 18 और अयोध्या में 19 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

सीतापुर में पूर्व सांसद की बेटी सहित चार संक्रमित : सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई सैंपलों की जांच रिपोर्ट में पूर्व सांसद की 26 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव मिली है। साथ ही शहर के आर्यनगर निवासी दवा व्यापारी के बड़े भाई 89 वर्षीय बुजुर्ग भी पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह दवा व्यापारी के घर में अब तक कुल चार लोग कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं। यही नहीं उनके पड़ोसी मल्होत्रा ट्रांसपोर्ट के 62 वर्षीय प्रोपराइटर और उनका 23 वर्षीय बेटा भी कोरोना से पॉजिटिव मिला है।

मेरठ में कोरोना से एक और मौत, 136 पॉजिटिव : मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना का कहर जारी है। मेरठ के सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को 46 नए केस मिलने से संख्या 1599 हो गई है। अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है। 1048 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 470 एक्टिव केस बचे हैं। शामली में आज कोरोना से एक मौत हो गई। यहां मौत का आंकड़ा आठ हो गया है। आठ नए केस मिलने से संख्या 201 हो गई। बिजनौर में 20 नए केस मिलने से संख्या 438 तक पहुंच गई है। मुजफ्फरनगर में 19 नए केस मिलने से संख्या 458 हो गई है। बुलंदशहर में 18 नए केस मिलने से संख्या 950 हो गई है। सहारनपुर में 13 पॉजिटिव मिलने से संख्या 555 हो गई है। बागपत में 12 नए केस मिलने से संख्या 476 तक पहुंच गई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित 1656 नए रोगी मिले : उत्तर प्रदेश में जो 1656 नए रोगी मिले उनमें आगरा में 20, मेरठ में 22, नोएडा में 167, लखनऊ में 152, कानपुर में 97, गाजियाबाद में 182, सहारनपुर में 13, मुरादाबाद में 26, वाराणसी में 46, रामपुर में 10, जौनपुर में एक, बस्ती में 25, बाराबंकी में दो, अलीगढ़ में 18, हापुड़ में नौ, अयोध्या में 36, गाजीपुर में 13, आजमगढ़ में 21, बिजनौर में नौ, प्रयागराज में 26, संभल में 48, बहराइच में चार, संत कबीर नगर में 35, प्रतापगढ़ में आठ, मथुरा में छह, सुल्तानपुर में एक, गोरखपुर में 58, मुजफ्फरनगर में एक, देवरिया में 23, रायबरेली में चार, लखीमपुर खीरी में 24, गोंडा में दो, अमरोहा में एक, अंबेडकरनगर में एक, बरेली में 38, इटावा में 18, हरदोई में 26, महाराजगंज में 10, फतेहपुर में 13, कौशांबी में पांच, कन्नौज में 11, शामली में 11, बलिया में 45, जालौन में एक, सीतापुर में एक, बदायूं में छह, भदोही में छह, झांसी में 137, चित्रकूट में दो, मैनपुरी में पांच, मिर्जापुर में छह, फर्रुखाबाद में 11, उन्नाव में सात, बागपत में 17, एटा में एक, बांदा में एक, हाथरस में छह, मऊ में एक, चंदौली में 18, कानपुर देहात में दो, शाहजहांपुर में 21, कासगंज में 12, कुशीनगर में 12, महोबा में 12, सोनभद्र में नौ, हमीरपुर में चार और ललितपुर में 16 मरीज मिले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com