जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 17 से 20 अप्रैल तक अमेरिका का दौरा करने की अपनी योजना की घोषणा की है, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उत्तर कोरिया पर चर्चा करेंगे. दोनों के बीच यह मुलाकात उत्तर कोरिया, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले संभावित शिखर सम्मलेन से पहले होगी.
आबे ने सोमवार को कहा, ‘उत्तर कोरिया और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वह फ्लोरिडा में राष्ट्रपति के मार-ए-लागो क्लब में ट्रंप के साथ दो दिवसीय वार्ता करेंगे.
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी वीजा के लिए देनी होगी फोन नंबरों और सोशल मीडिया की जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल मई के अंत तक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात कर सकते हैं.
आबे ने कहा कि वह ट्रंप को कम दूरी की मिसाइलों और जापान को उत्तर कोरिया से होने वाले अन्य सुरक्षा खतरों की याद दिलाना चाहते हैं और उत्तर कोरिया द्वारा अगवा किए गए जापानियों के मामले पर अमेरिका से मदद मांगेंगे.
आबे ने पिछली बार फरवरी 2017 में ट्रंप के रिजॉर्ट का दौरा किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal