संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शुक्रवार को उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने पर सहमत हो गया। यह कदम उत्तर कोरिया द्वारा लगातार किए जा रहे मिसाइल परीक्षणों के मद्देनजर उठाया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 15 सदस्यीय परिषद ने सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया के 14 नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाएगा और उनकी संपत्तियां फ्रीज करने पर सहमति बन गई। इसके साथ ही उत्तर कोरिया की दो कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं जिसमें एक बैंक भी शामिल है।सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल के परिक्षणों की कड़ी शब्दों में निंदा की है।