उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच एक बार फिर तकरार बढ़ गई है। अपने शासक किम जोंग उन को ‘रॉकेटमैन’ कहने पर उत्तर कोरिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बुरी तरह भड़क गया। उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि उकसाने वाले बयानों का जवाब दिया है।
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2019/12/download-2019-12-07T112035.755.jpg)
उत्तर कोरिया ने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति इसी तरह उकसाने वाली बयानबाजी करते रहेंगे तो उनका फिर से अपमान करते हुए उन्हें ‘सठियाया’ हुआ कहा जाता रहेगा। उत्तर कोरिया की प्रथम उप विदेश मंत्री चोई सोन-होई ने उत्तर कोरिया के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई के ट्रंप के बयान और किम को रॉकेटमैन के नाम से पुकारने के बदले यह चेतावनी दी।
यह सब कुछ ऐसे समय में हो रहा है, जब दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते को लेकर कूटनीतिक कोशिशों के अंजाम तक पहुंचने की संभावना कम दिखाई दे रही है।
चोई ने कहा, ‘ट्रंप के बयान हमारे देश के लोगों के बीच अमेरिकी के प्रति घृणा को और बढ़ाने का काम करता है। ट्रंप उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेतृत्व के बारे में बोलते समय गरिमा का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते।
अगर ट्रंप फिर से इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और यह दिखाते हैं कि वह जानबूझकर उत्तर कोरिया को उकसा रहे हैं, तो हम भी इसका तीखे अंदाज में जवाब देंगे।’