कुसुमखेड़ा स्थित परिवहन विभाग का कार्यालय जल्द नए रूप में नजर आएगा। बीते दिनों दौरे पर आए अपर आयुक्त ने नए कार्यालय भवन को पूरी तरह वेंटिलेशन युक्त कराने का निर्देश दिया था। इसके लिए पहले से बनी डीपीआर को भी संशोधित करने के लिए कहा गया। अब 20 करोड़ की डीपीआर को नए सिरे से बनाया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें लागत 20 प्रतिशत बढ़कर 24 करोड़ हो जाएगी। नए ऑफिस बनने से लोगों को सहूलियत होगी।
दफ्तर हो चुका है पुराना
अभी परिवहन विभाग का आफिस पुराना हो गया है। बरसात में यहां पानी लग जाता है। यदि किसी को ड्राइविंग टेस्ट के लिए आना हो तो उसे बरसात में कीचड़ पर फिसलने का डर होता है।
परिवहन विभाग का नया कार्यालय बनाया जाना है। पूर्व में कार्ययोजना बनाई गई लेकिन अब इसे हवादार और जरूरत पड़ी तो तीन मंजिला करने के लिए कहा गया है। ऐसे में नए सिरे से प्रोजेक्ट बनेगा। इससे लागत बढ़ने की संभावना है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
