उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। दरअसल, आज यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड ने अपने 24 वर्ष पूरे किए है। इसी के साथ ही प्रदेश ने अपने 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। वहीं, इस अवसर पर अल्मोड़ा में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा शहर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक अल्मोड़ा में राज्य स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। वहीं, इस अवसर पर क्रॉस कन्ट्री दौड़ में युवाओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही शहीद स्मारक पर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि इस बार अल्मोड़ा के सल्ट में विगत दिनों हुए भीषण सड़क हादसे के कारण सादगी के साथ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। बता दें कि सन् 2000 में आज ही के दिन बना उत्तराखंड राज्य 25 साल का हो गया है। आज उत्तराखंड अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में पहुंच गया है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर राज्य वासियों को बधाई दी है।
वहीं, इस मौके पर जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने समस्त नगरवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। डीएम ने कहा कि आज यानी शनिवार सुबह से ही जनपद में विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि प्रभात फेरी, मैराथन दौड़ , साफ स्वच्छता आदि आयोजित किए गए है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में हाल ही में हुए भीषण सड़क हादसे के कारण सभी कार्यक्रम बहुत ही सादगी से मनाए जा रहे है।