नई दिल्ली: उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाइवे पिछले 72 घंटों से बंद है. राज्य में इस समय कांवड़ और चाम धाम यात्रा जारी है जिस वजह से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं.
रास्ता बंद होने की वजह से कई लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं हालांकि कुछ लोग पैदल चलकर भी अपनी-अपनी जगहों तक पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से रास्तों को खोलने की कोशिश जारी है.
वहीं ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हो गई. ओडिशा सरकार के मुताबिक, राज्य के 10 ज़िलों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई है. सबसे अधिक आठ लोगों की मौत भद्रक ज़िले जबकि सात लोगों की मौत बालेश्वर जिले में, पांच की मौत खुरदा और तीन मौत मयूरभज ज़िले में हुआ. घटना के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीड़ित परिवारों तक प्रशासन को राहत पहुंचाने का आदेश दिया है.
असम में हो रही भारी बारिश और बाढ़ के चलते मरने वालों की तादाद बढ़कर 31 हो चुकी है. रविवार को भी बाढ़ की चपेट में आने से दो लोगों की मौत की ख़बर है. असम में 21 जिलों के 2266 गांव के करीब 17 लाख लोग बाढ़ प्रभावित हैं. वहीं राज्य में चल रहे 463 राहत शिविरों में 18 जिलों के करीब डेढ़ लाख लोगों ने शरण ली हुई है. इसके अलावा ओडिशा में बिजली गिरने से 41 और महाराष्ट्र में नौ लोगों की मौत हुई है.