उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी त्रासदी मची है. मलारी को जोड़ने वाला पुल बह गया है. ये पुल सरहद से सेना को जोड़ने का काम करता है. गृह मंत्रालय पूरी स्थिति को मॉनिटर कर रहा है.

आइटीबीपी के रीजनल रिस्पांस सेंटर, गोचर से एक बड़ी टीम की गई रवाना है. आइटीबीपी की पर्वतारोही टीम के साथ तुरंत ब्रिज बनाने में माहिर जवान भी भेजे गए हैं. इससे पहले आईटीबीपी के 200 जवान जोशी मठ भेजे गए थे.
वहीं, उत्तराखंड सरकार ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को आपदा से निपटने के आदेश दिए हैं. साथ ही जनता से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है.
एसडीआरएफ और लोकल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है 1070 या 9557444486
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal