उत्तराखंड में रविवार को उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। राज्य में कुल 413 केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में उपस्थिति 91 फीसदी से अधिक रही। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) इस परीक्षा का परिणाम दो माह के अंदर जारी करने की तैयारी कर रहा है।

आयोग ने रविवार को पुलिस,पीएसी, आईआरबी, अग्निशमन विभाग में सिपाही के कुल 1521 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया। इसके लिए 1.30 लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इसमें से 1.19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस तरह कुल उपस्थिति 91.88 प्रतिशत रही। प्रदेश में बीते दिनों सामने आए भर्ती घोटाले के बाद यह सबसे बड़ी लिखित भर्ती परीक्षा थी, जिस पर सबकी नजर लगी है।
परीक्षा के लिए आयोग ने कड़े इंतजाम किए हुए थे। प्रदेश में कहीं से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। इससे आयोग ने राहत की सांस ली है। आयोग के सचिव गिरधर सिंह रावत ने बताया कि आयोग आंसर की जारी करने के साथ दावे-आपत्तियां मांगेगा। इसके बाद दो माह में परिणाम जारी करने का प्रयास किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal