उत्तराखंड के श्रीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी सुबह साढ़े 11 बजे देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी की रविवार को होने वाली चुनावी रैली बेहद खास है। 12 फरवरी को उत्तराखंड की श्रीनगर विधानसभा सीट में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को हाईटेक करने के लिए पौड़ी शासन ने पूरी ताकत झोंक दी है।इस बार रैली स्थल पर पीएमओ कार्यालय की तरह एक हाईटेक कार्यालय तैयार किया गया है ताकि किसी भी देश से यदि पीएम को आपातकालीन फोन आता है तो उसी समय बात हो सके। रैली में बाहरी सुरक्षा तो लाजिमी है, लेकिन अंदरूनी सुरक्षा को लेकर भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ग्राउंड में हॉटलाइन की भी सुविधा दी गई है। यह नंबर सिर्फ पीएम मोदी के लिए रहेगा। रैली के दौरान पीएम ने यदि कहीं बातचीत करनी है तो हॉटलाइन से बातचीत करवाई जाएगी। पीएम दौरे में कोई कमी न रहे, इसको लेकर पौड़ी शासन ने कई वरिष्ठ अधिकारियों की नियमित ड्यूटी श्रीनगर में लगाई है। इसमें ग्राउंड में सुरक्षित लैंडिंग से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखना शामिल है।
प्रधानमंत्री आज पिथौरागढ़ में, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
वहीं पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार अपरान्ह दो बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रकाश पंत समेत पहाड़ के अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। स्टेडियम में मंच निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया है।प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक जीएस मर्तोलिया अपनी टीम के साथ यहां पहुंच गए हैं। इसके अलावा एसपी इंटेलीजेंस नीलेश आनंद भरणे और राजीव स्वरूप ने यहां मोर्चा संभाल लिया है। सुरक्षा व्यवस्था का सारा कोऑर्डिनेशन पुलिस अधीक्षक अजय जोशी कर रहे हैं। दिल्ली से आई एसपीजी की टीम के साथ-साथ भीड़ को संभालने के लिए जिले के सारे पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
शनिवार को एक ओर जहां पुलिस-प्रशासन व्यवस्थाओं को अंजाम देने में लगा रहा, वहीं भाजपा नेताओं ने नगर के अलावा ग्रामीण इलाकों में व्यापक प्रचार कर लोगों से प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने की अपील की। भाजपा नेताओं के दावों और प्रशासन के अनुमान के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 50 हजार लोगों की भीड़ यहां जुट सकती है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आम जनता के प्रवेश के लिए अब विकास भवन वाले छोर से नया गेट बना दिया गया है, जबकि मीडिया कर्मियों, बुजुर्गों के लिए स्टेडियम के मुख्य भवन के पास गेट बनाया गया है।
एक गेट धोबीघाट जाने वाली रोड पर भी बनाया गया है। प्रधानमंत्री और उनका काफिला स्टेडियम के मुख्य भवन के पीछे से मंच पर प्रवेश करेगा। पुलिस ने शनिवार को सारा रूट चार्ट फाइनल कर दिया है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। मंच पर भाजपा के कुछ गिने-चुने नेताओं को ही जाने की अनुमति मिलेगी। एसपीजी की टीम ने मंच का निर्माण अपनी देखरेख में किया है।
सभी प्रवेश द्वारों पर होगी पुलिस की बैरिकेडिंग
पिथौरागढ़ की सभी आंतरिक सड़कें रविवार को प्रधानमंत्री की मौजूदगी तक जीरो जोन रहेंगी। कोई भी वाहन नगर में प्रवेश नहीं करेगा। पुलिस ने वड्डा रोड पर विण के पास, धारचूला रोड पर रई के पास, टनकपुर रोड पर ऐंचोली में, चंडाक रोड पर गैस गोदाम के पास बैरिकेडिंग लगाने का फैसला लिया है। आंतरिक मार्गों पर भी जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सुबह 11.30 से प्रधानमंत्री की सभा संपन्न होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।स्टेडियम के नजदीक के भवनों को ढंका जाएगा
स्टेडियम के पास के सभी भवनों को पर्दों से ढंक दिया जाएगा। किसी को भी मकान की छत पर जाने की अनुमति नहीं होगी। एसपीजी की सलाह पर पुलिस ने शनिवार को लोगों को इस बात की सख्त हिदायत दे दी है। स्टेडियम के पास सिर्फ उत्तरी छोर पर आवासीय भवन बने हैं।
नैनीसैनी से सड़क मार्ग से आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नैनीसैनी हवाईपट्टी पर विमान से उतरने के बाद सड़क मार्ग से सभा स्थल तक आएंगे। इसके लिए जो रूट तय किया गया है, वह नैनीसैनी से विण तिराहा, केएमओयू बस स्टेशन, विकास भवन से होते हुए स्टेडियम तक रहेगा। इस पूरे रास्ते में पुलिस तैनात रहेगी।