उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रैली आज रोहतक में

जजपा नेता राजेश सैनी ने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 17 मई को रोहतक लोकसभा क्षेत्र के झज्जर, बेरी व कोसली हलके में जनसंपर्क करेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को जिले के गांव समरगोपालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सुबह साढ़े 10 बजे रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे। रैली के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू होंगे।

भाजपा के रोहतक लोकसभा चुनाव प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि महम हलके के अंदर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रैली तय की गई है, जिसका आयोजन समरगोपालपुर गांव में होगा। 11 बजे मुख्यमंत्री धामी रैली में पहुंच जाएंगे।

जजपा नेता दुष्यंत चौटाला 17 मई को झज्जर व कोसली में
उधर, जजपा नेता राजेश सैनी ने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 17 मई को रोहतक लोकसभा क्षेत्र के झज्जर, बेरी व कोसली हलके में जनसंपर्क करेंगे। छारा, दुजाना, गोच्छी, हसनपुर, मातनहेल, बिरोहड़, मोहनबाड़ी, झासंवा, धनिया, पाटौदा व कोसली हलके के गांव रोहड़ाई में जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com