देहरादून: पीड़िता के मुताबिक वे दून के एक धर्मशाला में ठहरी थी। इस दौरान आरोपी कोल्डड्रिंक पीने के बहाने उनके कमरे आया। आरोप है कि इसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। इसको पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
एएफटी एथलीट गेम्स में हिस्सा लेने आई देहरादून आई खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ये प्रतियोगिता 2024 में देहरादून में आयोजित हुई थी। आरोप है कि साथी खिलाड़ी ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बनाया। शहर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 20 सितंबर 2024 को वह एएफटी एथलीट गेम्स के लिए देहरादून आई थी। इस दौरान उनकी मुलाकात अमन कुमार मेहरा नाम के युवक से हुई थी। उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप से उनका नंबर निकालकर मैसेज और कॉल किया था। आरोपी आवास विकास रुद्रपुर का रहने वाला है। वह भी इसी खेल में हिस्सा लेने के लिए देहरादून आया था।
पीड़िता के मुताबिक वे दून के एक धर्मशाला में ठहरी थी। इस दौरान आरोपी कोल्डड्रिंक पीने के बहाने उनके कमरे आया। आरोप है कि इसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। इसको पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही इसका वीडियो भी बनाया। वह लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था।
इसकी वजह से वह कई महीनों तक इसके बारे में किसी को नहीं बता पाई। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आवास विकास आवास विकास निवासी अमन कुमार मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
