उज्जैन: शराब के ठेकेदार से लाखों लूटकर तेज रफ्तार बाइक पर भागे बदमाश

मध्यप्रदेश के उज्जैन में नागदा के प्रकाश नगर स्थित शराब कंपनी शिवा फूड्स लिमिटेड के ऑफिस में पांच लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में 18.30 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने कर्मचारियों पर बंदूक और चाकू तानकर रकम लूटी और सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए।

मध्यप्रदेश के उज्जैन में फिल्मी स्टाइल में चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। धूम फिल्म की तर्ज पर दो बाइक पर आए पांच लुटेरों ने शराब के ठेकेदार के ऑफिस में धावा बोल दिया और बंदूक के बल पर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। लूट के बाद स्पोर्ट्स बाइक से भागते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार नागदा के प्रकाश नगर इलाके में गली नंबर-1 में शराब कंपनी शिवा फूड्स लिमिटेड का ऑफिस है। यहां रोजाना की तरह सुबह कर्मचारी राशि गिन रहे थे। इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे पांच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। कर्मचारियों ने बताया कि आफिस खुलते ही बदमाशों ने मैनेजर और साथी कर्मचारियों पर कट्टा और चाकू अड़ा दिया। इसके बाद कुल 18 लाख 30 हजार रुपये लूटकर ले गए।

जानकारी में सामने आया है कि बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। वहीं शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने बदमाशों में एक आरोपी की पहचान की है। पुलिस को बताया कि बदमाशों में एक पूर्व कर्मचारी भी था। पुलिस ने फरियादियों के बयान पर पूर्व कर्मचारी के निवास पर भी एक टीम भेजी है। सीसीटीवी से भी आरोपियों के भागने के रास्ते चेक किए जा रहे हैं। गली से कुछ दूर पर ही लगे एक कैमरे में आरोपियों की नोटों से भरा बैग लेकर भागते तस्वीरें सामने आ गई हैं।

डीआईजी नवनीत भसीन खुद पहुंचे
घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन मुख्यालय से खुद डीआईजी नवनीत भसीन भी मौके पर पहुंचे। फरियादियों के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही उज्जैन जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। डीआईजी नवनीत भसीन ने बताया कि लूट करने वाले पांच बदमाशों में एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल है।

कौशल 302 आया था
वारदात के समय कर्मचारियों ने एक आरोपी को पहचान लिया है। बताया जाता है कि आरोपी ने कर्मचारियों से कहा था कि ‘कह देना कौशल 302 आया था’। एक पुलिस टीम आरोपी कर्मचारियों के घर भी भेजी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com