जिले में बुधवार को 61 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 46 उज्जैन शहर के हैं। तराना के चार, नागदा व बड़नगर के तीन-तीन, खाचरौद व महिदपुर से दो-दो, घट्टिया से एक संक्रमित मिला है। उज्जैन निवासी 89 वर्षीय वृद्ध की मौत भी हुई है। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 2,779 पर पहुंच गई है। इनमें से 2,146 ठीक हुए हैं, वहीं 89 लोगों की मौत हुई है। 544 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है। इनमें से 332 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है।
बुधवार को 48 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। देवास जिले में 30 पॉजिटिव मिले। अब तक 1,209 संक्रमितों में से 1,016 स्वस्थ हो चुके हैं। 19 की मौत हुई है तो 174 का इलाज चल रहा है। रतलाम जिले में 26 नए मरीज सामने आए। 72 वर्षीय सेवानिवृत्त डॉक्टर की मौत हो गई। 49 को छुट्टी दी गई। अब तक 1,701 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। सक्रिय मरीज 337 हैं।
ग्वालियर में दो दिन के नवजात की कोरोना से मौत
इससे एक दिन पहले ग्वालियर में दो दिन के नवजात की कोरोना से मौत का मामला सामने आया था। यहां स्थित नारायण वाटिका मुरार निवासी महिला की डिलीवरी से पहले हुई जांच थी जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद जब महिला ने रविवार को ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया तो मां के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बच्चे की भी जांच कराई गई थी। सोमवार को बच्चे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद बच्चे को सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसको वेंटिलेटर पर रखा गया। मंगलवार की सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया था।