ई-कॉमर्स सेल में Rs 33,999 में OnePlus 7 Pro खरीदने का मौका, मिल ये शानदार ऑफर्स

OnePlus ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 7T लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत Rs 37,999 है। OnePlus 7T के लॉन्च के साथ ही पुराने स्मार्टफोन की कीमत कम हो गई है। पिछले दिनों ही OnePlus 7 कम कीमत के साथ उपलब्ध हो रहा था।

अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चल रही सेल में OnePlus 7 Pro को इसकी मौजूदा कीमत की तुलना में बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ये फोन शानदार डील्स के साथ Rs 33,999 में उपलब्ध हो रहा है और आप इसकी खरीदारी पर कई आकर्षक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। 

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर चल रही Great Indian Festival में आप OnePlus 7 Pro 256GB मॉडल को केवल Rs 33,999 में खरीद सकते हैं। जबकि फोन की ओरिजनल कीमत Rs 48,999 है और शुरुआत में Rs 52,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

OnePlus 7 Pro 256GB मॉडल की कीमत में कटौती नहीं हुई है बल्कि आप इस पर मिल रहे ​ऑफर्स की मदद से इसे कम कीमत पर खरीद सकते है। Amazon पर फोन की कीमत Rs 48,999 है और इस पर Rs 13,000 तक का एक्सचेंज ​ऑफर और SBI card से पेमेंट करने पर Rs 2,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत Rs 33,999 हो जाएगी। 

OnePlus 7 Pro के फीचर
OnePlus 7 Pro के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz के 2K रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में डैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी सेक्शन पर नजर डालें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए इस फोन में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com