ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कैंटर में ट्रक ने मारी टक्कर

मुरादनगर इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रेवडी रेवड़ा गांव के पास रात दो बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़े कैंटर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग घायल हैं।

गाजियाबाद के मुरादनगर इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रेवडी रेवड़ा गांव के पास रात दो बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़े कैंटर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आईसर कैंटर गन्नौर हरियाणा भट्टे से हरदोई (यूपी) जा रहा था, इस गाड़ी में कुल 37 लोग सवार थे, इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं। पेरीफेरल हाईवे के किनारे गांव रेवाड़ी रेवड़ा गांव के पास बाई तरफ चालक गाड़ी खड़ा करके लघुशंका कर रहा था। पीछे बागपत की तरफ से ट्रक ने सामने खड़ी आयशर कैंटर मैं टक्कर मार दी आयसर कैंटर में सवार चार लोगों की मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान इरसाद उम्र 20 वर्ष पुत्र ईश्वर, नाजुमन उम्र 60 वर्ष पत्नी ईश्वर, सबीना उम्र 21 वर्ष पत्नी नौशाद, माया देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, सभी मृतक गांव मझला कुमरूआ थाना मझला जनपद हरदोई के हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज संजयनगर और जीटीवी दिल्ली में चल रहा है, घायल खतरे से बाहर हैं। यह सब भट्टे पर काम करने वाले लोग हैं।

घायलों की सूची निम्न प्रकार है 
(1) शंकर उम्र 70 वर्ष पुत्र नन्हे हरदोई 
(2) सुनहरा उम्र 20 वर्ष पुत्री इरसाद हरदोई
(3) महेंद्र उम्र 48 वर्ष पुत्र शंकर हरदोई 
(4) रुचि उम्र 16 वर्ष पुत्री महेंद्र हरदोई
(5) हास्नूर उम्र 3 वर्ष पुत्र इरफान हरदोई 
(6) रूबी उम्र 22 वर्ष पत्नी इरफान हरदोई 
(7) शबनुर उम्र 5 वर्ष पुत्र इरफान हरदोई
(8) सुलेमान 28 वर्ष पुत्र ताहिर शाहजहां 
(9) शाहिद 22 वर्ष पुत्र ताहर शाहजहांपुर
(10) शाद मोहम्मद 34 वर्ष पुत्र फतेह शेर शाहजहांपुर
(11) खुशनुमा 22 वर्ष पुत्री आबिद शाहजहांपुर
(12) फलकनूर 03 वर्ष पुत्री सोनू शाहजहांपुर
(13) अयान 05 वर्ष पुत्र सोनू शाहजहांपुर
(14) फैजान 01 वर्ष पुत्र सोनू शाहजहांपुर
(15) चुन्नू 30 वर्ष पुत्र इरशाद शाहजहांपुर
(16) रासना 25 वर्ष पुत्री शाहिद शाहजहांपुर
(17) अंसिका 12 वर्ष पुत्री याकूब शाहजहांपुर
(18) नन्ही 35 वर्ष पत्नी याकूब शाहजहांपुर
(19) चांद बाबू 01वर्ष पुत्र याकूब शाहजहांपुर
(20) सुनैनी उम्र 08 वर्ष पुत्री याकूब शाहजहांपुर
(21) गुफरान 04 वर्ष पुत्र छन्नू शाहजहांपुर
(22) खुर्शीद उम्र 35 वर्ष पत्नी चिन्नू शाहजहांपुर
(23)फलक उम्र 3 वर्ष पुत्री इरशाद शाहजहांपुर
(24) शान मोहम्मद उमर 13 वर्ष पुत्र चिन्नू शाहजहांपुर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com