अभिनेता शाहिद कपूर और उनके सौतेले भाई ईशान खट्टर के बीच अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है और दोनों अक्सर एक दूसरे के काम के बारे में भी बात करते हैं और तारीफ करते हुए भी नजर आते हैं. बॉलिवुड में भाइयों की बात करें तो शाहिद और ईशान की आपस में काफी अच्छी जमती है. वहीं इसके अलावा शाहिद कपूर काम को लेकर ईशान खट्टर का मार्गदर्शन भी आए दिन करते रहते हैं.
आपको यह भी बताते चलें कि शाहिद कपूर, ईशान खट्टर और कुणाल खेमू अपने कुछ कॉमन फ्रेंड्स के साथ हाल ही में यूरोप की रोड ट्रिप पर गए हुए थे और वे लोग तब से सभी की तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं. बता दें कि अब ईशान खट्टर द्वारा अपनी ट्रिप की एक तस्वीर साझा की गई है और इस तस्वीर में वह शाहिद कपूर के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि दोनों काले रंग की ड्रेस में रोड के किनारे पर हैं.
साथ ही बता दें कि अन्य तस्वीर में ईशान खट्टर को शाहिद कपूर और कुणाल खेमू सहित रोड ट्रिप में गए सभी लोगों के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है. जबकि, आखिरी फोटो में क्लिक करने के दौरान सभी के सामने कार गुजर गई इसलिए फोटो नहीं आ सकी.