उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कथित छेड़छाड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट 24 मार्च को सुनवाई करेगा.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने ईवीएम में छेड़छाड़ कर चुनाव जीता था. मायावती ने संसद भवन परिसर में कहा था कि अगले दो-तीन दिनों में हम इस मुद्दे पर कोर्ट में जाएंगे.
मायावती का दावा खारिज
इससे पहले चुनाव आयोग ने मायावती के दावे को खारिज कर दिया था कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है और कहा कि मतपत्रों के माध्यम से फिर से चुनाव कराने की उनकी मांग कानूनी रूप से स्वीकार्य नहीं है.
‘राहुल कांग्रेस का नेतृत्व नहीं कर सकते तो दूसरों को अवसर दें’
19 सीट पर सिमट गई थी बीएसपी
यूपी में पिछली विधानसभा चुनाव में बीएसपी की 80 सीट थी जो इस बार महज 19 सीट तक सिमट गई. मोदी लहर में बीजेपी गठबंधन ने 14 साल बाद 325 सीट जीती जबकि समाजवादी पार्टी ने 47 और इसकी सहयोगी कांग्रेस महज 7 सीटों तक सिमट गई. सपा-कांग्रेस ने भी मायावती के आरोपों का समर्थन किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दावा किया था कि पंजाब में ईवीएम से छेड़छाड़ हुई ताकि आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर रखा जा सके.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal