नई दिल्ली।: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ईवीएम को लेकर चल रहे राजनितिक बयानबाज़ियों के बीच विरोधी पार्टियों पर पलटवार किया है। शाह ने खास तौर से आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है।
ईवीएम को लेकर अमित शाह का विरोधी पार्टियों पर किया पलटवार
कोलकाता में एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘इसी ईवीएम से 2015 में केजरीवाल चुनकर आये थे, इसका जवाब दें। ”
इधर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बुधवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बढ़त को भाजपा की नहीं, ईवीएम की लहर बताया।
2015 mein isi EVM se Kejriwal chun kar aaye the, iska jawab dein: Amit Shah #MCDelections2017 pic.twitter.com/nYJOli0V63
— ANI (@ANI_news) 26 April 2017
गोपाल राय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली एमसीडी के जो परिणाम सामने आ रहे हैं, वह भाजपा की चमत्कारिक जीत की नहीं, बल्कि ईवीएम की लहर का नतीजा है। हम इसकी समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में एमसीडी को भ्रष्टाचार और गंदगी का अड्डा बना दिया है। गोपाल राय ने कहा कि लोकतंत्र पर खतरा बना हुआ है। भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है। संविधान को मानने वालों को इस बारे में सोचना पड़ेगा।
आशुतोष बोले लोकतंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी
आप नेता आशुतोष ने कहा कि जिस तरह के नतीजे आए हैं, उससे साफ है कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। बीजेपी पिछले 10 साल एमसीडी की सत्ता में है और भ्रष्टाचार करती आई है, फिर भी उसका जीतना काफी खराब है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काफी काम किया है। पिछले 10 सालों में बीजेपी ने कोई अच्छा काम नहीं किया।