ईरान के नतांज परमाणु संयंत्र में लग गई आग, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं,

ईरान के महत्वपूर्ण नतांज परमाणु संयंत्र में गुरुवार को आग लग गई। घटना की पुष्टि करते हुए ईरानी अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्लांट पहले की ही तरह चालू है।

आग से क्षतिग्रस्त हुए परमाणु संयंत्र से किसी प्रकार के घातक विकिरण के खतरे को ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने नकार दिया है। संगठन के प्रवक्ता बहरूज कमालवांदी ने सरकारी न्यूज एजेंसी इरना को बताया कि आग से क्षतिग्रस्त हिस्से में पहले से ही काम रुका हुआ था। नतांज शहर के गवर्नर रमाजानली फिरदौसी ने कहा कि आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया गया है।

एक लाख वर्ग मीटर में फैला ईरान का यह परमाणु संयंत्र जमीन की सतह से आठ मीटर अंदर बना है। खतरनाक रेडियोधर्मी पदार्थ यूरेनियम के दुरुपयोग के आरोपों से घिरे ईरान के परमाणु संयत्रों की निगरानी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की संस्था कर रही है। यूएन की निगरानी में नतांज संयंत्र भी शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com