ईरान की इस केमिकल फैक्ट्री में अमोनिया टैंक से रिसाव के बाद हुए जोरदार धमाके में 100 से ज्यादा लोग घायल…

दक्षिणी ईरान में एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। देश के सरकारी टीवी ने मंगलवार को बताया कि विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये केमिकल फैक्ट्री राजधानी तेहरान से लगभग 770 किलोमीटर दक्षिण में स्थित फारस प्रांत के फिरोजाबाद में स्थित है। फैक्ट्री में सोमवार शाम को एक अमोनियम टैंक से रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई। दमकलकर्मियों ने जल्दी से आग पर काबू पा लिया।

ज्यादातर घायलों को मिली अस्पताल से छुट्टी

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख वाहिद होसैनी के अनुसार धमाके में 133 लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद 114 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। घायलों में ज्यादातर फैक्ट्री के कर्मचारी थे।

बता दें कि फरवरी में पश्चिमी प्रांत केमरनशाह में ईरान के शक्तिशाली अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक बेस पर इंजन ऑयल और ज्वलनशील सामग्री से भरे एक गोदाम में आग लग गई थी। जिससे एक शेड क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com