राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को खतरनाक चेतावनी के बाद ईरानी सेना ने करारा जवाब देते हुए अमेरिका को डरपोक बताया है। अमेरिका को फटकार लगाते हुए ईरानी आर्मी ने कहा है कि अमेरिका में हिम्मत नहीं है कि वो आमने-सामने की लड़ाई लड़ सके। राज्य समाचार एजेंसी के हवाले से मेजर जनरल अब्दोलरहीम मौसवी ने यह बयान जारी किया है।

ईरानी सेना की ओर से यह बयान ट्रंप के उस बयान के जवाब में दिया जिसमें ईरान के 52 ठिकानों को निशाना बनाने की बात कही गई थी।ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि अगर फिर से वो अमेरिकी या अमेरिकी संपत्ति पर कोई भी हमला करते हैं तो इसका अंजाम बहुत खतरनाक होगा।
इस बीच ईरान और इराक के साथ बढ़ रहे तनाव पर भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है जिसके परिणामस्वरूप अमेरिकी नागरिकों को विदेशों में सुरक्षा जोखिम हो सकता है।
अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने आसपास के बारे में जागरूक रहें, विरोध प्रदर्शन से बचें और स्थानीय मीडिया आउटलेट की निगरानी करें।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal