ईडी ने नीरव मोदी की 9 महंगी कारें जब्त की....

ईडी ने नीरव मोदी की 9 महंगी कारें जब्त की….

नई दिल्ली : पीएनबी घोटाले मामले में ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करते हुए नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारों को जब्त कर लिया है. इन कारों की कीमत करोड़ों में है. पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद ईडी ने देशभर में छापे मारकर संपत्तियों की जब्ती शुरू कर दी है. ताज़ा कार्रवाई इसीके तहत की गई है.ईडी ने नीरव मोदी की 9 महंगी कारें जब्त की....

आपको बता दें कि जिन नौ कारों को जब्त किया गया है उनमें से सिर्फ एक कार रॉल्स रॉयल घोस्ट की कीमत ही 6 करोड़ है. इसके अलावा एक मर्सिडीज बेंज, एक पॉर्शे, तीन होंडा और एक फॉर्चूनर कार जब्त की गई हैं. यही नहीं नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ग्रुप के 94 करोड़ के शेयर भी जब्त कर लिए गए हैं. इस घोटाले के मुख्य कर्ताधर्ताओं के खिलाफ सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले 11,400 करोड़ रुपये के कथित पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने नीरव मोदी की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी सहित 5 अन्य को पांच मार्च तक सीबीआइ हिरासत में भेज दिया है.विपुल अंबानी, नीरव मोदी की फायर स्टार डायमंड के अध्यक्ष (वित्त) हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com