ईडी ने दर्ज किया एयर एशिया के खिलाफ फेमा के तहत मामला

air-asia_1467116892-1प्रवर्तन निदेशालय ने टाटा समूह के हटाये गये अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के आरोप के आधार पर एयर एशिया एयरलाइंस के खिलाफ 22 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है। ईडी ने विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत इस मामले की जांच के लिए एयरलाइंस के अधिकारियों समेत कई अन्य को नोटिस जारी कर संबंधित कागजात जमा करने तथा अगले सप्ताह पक्ष रखने का नोटिस भेजा है।
मिस्त्री ने एयर एशिया के साथ टाटा समूह के संयुक्त उपक्रम पर नैतिक चिंता जताते हुए अक्टूबर में दावा किया था कि एक आंतरिक जांच में 22 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन की बात निकल कर सामने आयी थी।

मिस्त्री ने आरोप लगाया था कि टाटा समूह ने अंतरिम अध्यक्ष रतन टाटा की उड्डयन क्षेत्र में निजी दिलचस्पी के कारण शुरुआती प्रतिबद्धता से कई गुणा अधिक पूंजी लगाने की स्वीकृति दी थी।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com