2. होली खेलने के बाद बालों को साफ पानी से काफी देर तक धोएं, ताकि अंदर तक चिपका रंग धुल जाए. क्यूंकि आपके बाल पहले ही कड़े और हानिकारक रंगों का सामना कर चुके हैं, तो उन्हें किसी स्ट्रांग शैम्पू से न धोएं. बल्कि एक माइल्ड हर्बल शैम्पू इस्तेमाल में लाएं.
3. बालों का पीएच बैलेंस बनाए रखने के लिए एक मग पानी में नींबू का रस मिलाकर उससे आखिरी बार बालों को धो लें.
4. 2 चम्मच पिसी हुई मेथी को एक कटोरी दही में मिलाकर अपने बालों में लगाएं और करीब 15 मिनट बाद एक माइल्ड शैम्पू से धो लें. यह मिश्रण सारे केमिकल्स को निकाल देता है.
5. अगर आपके बाल ग्रे या सफेद हो चुके हैं, तो होली के रंग उन पर अच्छे से चढ़ सकते हैं. और ऐसे में लाल-हरे पुते बालों में से रंग महीने भर तक नहीं उतरता है. तो होली खेलने से पहले अपने बाल डाई करना न भूलें.
6 आखिर में जब बाल धोने के बाद सारा रंग उतरचूका हो, तो एक अच्छे हर्बल आयल से फिर से चम्पी करें ताकि आपके बालों का फिर से कायाकल्प हो सके.