बिग बॉस 13 वीकेंड का वार में दीपिका पादुकोण और विक्रास मैसी अपनी फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन करने पहुंचे। मंच पर पहुंचीं दीपिका ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। इस दौरान दीपिका ने एक बार फिर सलमान से जल्द शादी करने के लिए कहा। जिस पर अभिनेता ने भी मजेदार जवाब दिया।

मंच पर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी मौजूद रहती हैं। लक्ष्मी से बात करते हुए सलमान कहते हैं कि ‘लक्ष्मी आप बहुत लोगों के लिए प्रेरणा बनी हैं।’ इसके बाद सलमान दीपिका की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि ‘एक लक्ष्मी ये अपने घर लेके आएंगी और दूसरी लक्ष्मी आपके (लक्ष्मी अग्रवाल) जरिए इनके प्रोडक्शन हाउस को देकर जाएंगी।’
सलमान दीपिका से कहते हैं कि ‘हमें झपाक से उम्मीद है कि इनके घर एक आयत आएगी। आहिल आ जाएगा। एक सलमान आ जाएगा।’ इस पर दीपिका कहती हैं कि ‘आप तो शादी कर लो पहले।’ सलमान जवाब देते हैं कि ‘बच्चे का शादी से क्या लेना देना?’ दीपिका कहती हैं कि ‘तो शादी मत करना। बच्चे पैदा कर लो पहले।’
दीपिका के इस जवाब के बाद सलमान भी कहां चुप बैठने वाले थे। वो कहते हैं कि ‘पहले मैं जवान तो हो जाऊं। अभी मेरी खेलने कूदने की उम्र है।’ सलमान आगे कहते हैं, ‘मैं किसी से प्यार नहीं करता, किसी से भी नहीं, किसी से भी नहीं।’ दीपिका कहती हैं, ‘ये पूरी बात कैमरे की ओर देखकर कहिए।’ जिस पर सलमान थोड़ा सोचते हुए कहते हैं कि ‘मैं बहुत प्यार करता हूं लेकिन कोई मुझे प्यार नहीं करता।’
बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार की बात करें तो इस हफ्ते सलमान शहनाज पर भड़कते हुए नजर आएं। साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ को सलाह दी कि शहनाज उनसे प्यार करने लगी हैं। ऐसे में उन्हें ज्यादा केयरफुल रहने की जरूरत है।