मुंबई: कोरोना संकट के बीच अपराध के मामले भी दिन पर दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। हाल ही में जो मामला सामने आया है वह महाराष्ट्र का है। जी दरअसल यहाँ एक पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी दो बेटियों को सुलाकर उनके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। मिली जानकारी के तहत दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले को महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल प्रखंड के इंदोरी गांव का बताया जा रहा है।
यहाँ बेटी व्हाट्सप्प पर किसी युवक के साथ चैटिंग किया करती थी। इस बारे में जैसे ही पिता को पता चला उसे इतना गुस्सा आया कि उसने बेटी को मौत के घाट उतार दिया। अपनी एक बेटी के चैटिंग करने पर उसने अपनी दोनों बेटियों को सजा दी। इस मामले में उसकी छोटी बेटी को भी बेवजह जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है अपनी दोनों बेटियों की जान लेने के बाद बाप ने खुद को भी खत्म कर लिया है।
आरोपी का नाम भरत ज्ञानदेव भराटे बताया जा रहा है। भरत ने अपराध को अंजाम देने के लिए अपनी दोनों बेटियों, नंदिनी भराटे और वैष्णवी भराटे, को ट्रक के नीचे सुलाया और उन दोनों के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। वहीँ उसके बाद ट्रक से छलांग लगाकर भराटे ने खुद भी आत्महत्या कर ली। अब पूरे गाँव में हाहाकार मचा हुआ है और सभी के मन में एक ही सवाल है। सभी यह पूछ रहे हैं कि इतनी छोटी सी बात को लेकर हत्या करना और आत्महत्या करना कहाँ का इन्साफ है।।।?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal